Mobile से Voter id card online apply कैसे करें 2023 :   Voter Id Card भारत के वयस्क लोगो के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया पहचान पत्र है, जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके है वो लोग Voter id card online apply कर सकते है, Voter id card online apply कैसे करना है ? इस ब्लॉग को पढ़ने के बाध समझ में आ जायेगा |  मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है । यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है ।

Voter id card online apply

Mobile से Voter id card online apply कैसे करें ?

Mobile से Voter id card online apply करने का बहुत आसान तरीक बस आपको कुछ नहीं करना है मोबाइल के Paly Store से एक एप्लीकेशन Download करना है इसके लिए Play Store में Search करना है Voter Helpline जो फस्ट में एप्लीकेशन आएगा उसको Install कर लेना है | इसके बाध Step-by-Step को फॉलो करें....

Voter id card online apply करने के लिए दस्ताबेज :- 

मोबाइल फोन से Voter ID Card Online Apply करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड का फोटोकॉपी जो Proof Of  D.O.B और Proof Of Address काम करेगा, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आपके गार्जियन यानि माता, पिता, भाई, बहन, दादा, दादी आदि किसी का भी एक वोटर कार्ड, जिसका का नंबर डालना रहता है जिससे बूथ संख्या, घर संख्या आदि डाटा को फैच करता है और एक मोबाइल संख्या जिस पर आपको सूचना दिया जाता है | 

  • आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
  • फोटो (पासपोर्ट साइज) 
  • वोटर कार्ड (आपके गार्जियन का)
  • मोबाइल नंबर 

Mobile से Voter id card online apply करने का Process :-

1 Step 

सबसे पहले मोबाइल फोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाध User Registration करना होता है इसके लिए Login पर Click करना है और उसके बाध NEW USER पर 
  • Enter Mobile Number
  • Click Send OTP
  • Enter Your OTP
  • Enter Email Id
  • Choose Password
  • Confirm Password
ये स्टेप्स फॉलो करने के User Registration हो गया |  
Voter id card online apply


2 Step 

User Registration करने के बाध मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर Login कर लेना है उसके बाध VOTER पर Click कर के > New Voter Registration (Form 6) पर Click करना है | 
Voter id card online apply


3 Step 

अब आप से पूछेगा की क्या आप पहली बार Voter id card online apply कर रहे है तो आपको Yes पर Click कर के Next कर देना है इसके बाध State >> District >> Assembly >> Date of Birth पुट कर देना है अब आपको D.O.B Proof Document चुनना है जिसमे आपको Adhar Card सेलेक्ट कर के Adhar Card अपलोड कर  है  >> Next 
Voter id card online apply


4 Step 

अब आपको Picture Upload करना है जो पासपोर्ट साइज और 200 KB से कम होना चाहिए  >> Select Gender महिला या पुरुष >> Name आवेदक का Fist Name type करने के बाध Keyboard में Next click करे आटोमेटिक हिंदी  में नाम लिखा जायेगा  >> Surname यानि Last Name >> Aadhar Number डालने के बाध आपको एक बॉक्स का ऑप्सन दिखेगा जिसमे आपको Tick नहीं करना है >> Mobile Number >> Email Id >> Disability बिकलांग लोगो के लिए ये ऑप्सन है >> Next 


5 Step

Relation Type में आपके माता, पिता, पति/पत्नी का नाम लिखना है जो आपके Voter Id Card पर लिखा आएगा >> Name of Relative >> Last Name of Relative यानि Fist Name और Last Name लिखना है | 

Voter id card online apply कैसे करें  2023


6 Step 

Full Address इसमें आपको पूरा स्थाई पता लिखना है >> House No. लिखना बहुत जरुरी है ये आपको आपके माता,पिता, दादा, दादी, के Voter Card पर Back साइड में मिल जायेगा >> House Name >> Street/Area/Mohalla/ Road को खली छोड़ सकते है अगर आपके पास ऑप्सन है तो दे सकते है >> Town/Village >> Post Office >> Pin Code >> Tehsil/Taluqa/Mandal >> ये सारे ऑप्सन Fillup करने के बाद अब Select Address Proof का ऑप्सन आ रहा है जिसमे आपको Aadhar Card select कर के Aadhar Card Upload कर देना है | 
इसके बाद Family Mamber का Name और EPIC नंबर देना है जिसका पहले से Voter Card बना हुआ है ये देना बहुत जरूरी है इसी से डाटा फैच करता है अगर नहीं देते है तो आपका Voter id card online apply किया हुआ Reject हो जायेगा | 

Free Hindi Read


7 Step

ये लास्ट स्टेप है जिसमे आपको Declaration फॉर्म भरना होता State >> District >> Village  >> Name >> Place ये सब Fillup करने  के बाद आपको Done पर Click कर के एक बार Review चेक कर लेना है उसके बाद Confirm पर Click कर के Final Submite कर देना है | 

Free Hindi Read

अब आपको Reference id मिलेगा जिससे आप Voter Id Card Online Apply किये है जिसका Status चेक कर सकते है 


Finaly मैंने इस ब्लॉग  माध्यम से बताया की Mobile से Voter Id Card Online Apply कैसे कर सकते है, क्या - क्या Documents लगते है क्या सही तरीका है Online करने का ये सब मैंने आपको Image के साथ बताया है अगर आपको कोइ डॉट है तो आप Comment जरूर करें| 


धन्यवाद........