Voter Id Card Download कैसे करें : जैसे की आप सभी को पता ही है की Voter Id Card कितना Important है, Voter Id Card को मतदान पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है | Voter Id Card हमें भारत का नागरिक होने का Proof प्रदान करता है यानि ये हमारी पहचान कराता है और Voter Id Card भारत के किसी भी चुनाव में Vote करने का शक्ति प्रदान करता है | Voter Id Card को Address Proof, DOB Proof, SIM Card खरीदने, Visa/Passpot बनवाने में और बहुत से जगहों पर उपयोग में लेते है|

Voter Id Card Download कैसे करें

भारत में संविधान के अनुसार हर 18 वर्ष से ऊपर पुरुष या महिला को वोट देने का मूल अधिकार है, वोट देने के लिए वोटर-लिस्ट नाम होना जरूरी है। । यदि उम्मीदवार का वोटर लिस्ट में नाम है और अभी तक नही आया है, गुम हो गया या फिर चोरी हो गया है तो आज मै आपको बताऊंगा Voter Id Card Download कैसे कर सकते है स्टेप-स्टेप मै आपको फुल प्रोसेस बताऊंगा | 

    Voter Id Card Download कर के क्या-क्या काम में ले सकते है :-

    • वोट देने के लिए

    • स्थाई पता के रूप में

    • जन्म प्रमाण पत्र के रूप में

    • SIM Card खरीदने के लिए

    • Passport/Visa बनवाने के लिए

    • सरकारी सेवा लेने के लिए

    • चुनाव में नामांकन के लिए

     

    Voter Id Card Download करने का Process :-

    • सबसे पहले वोटर-लिस्ट से EPIC नंबर निकाल लेना है
    • https://www.nvsp.in इस वेबसाइट पर जाके User Registration करना है

    • Login कर के e-EPIC पर click करें

    •  इसके बाद EPIC नम्बर और State डाल के Search करना है

    • Send OTP पर Click कर के OTP Verify कर देना है

    • अब कैप्चा पुट कर के Voter Id Card Download कर लेना है


    Note :- चलिए अब फुलप्रोसस देखते है Image के साथ स्टेप-स्टेप एक बात और की अगर आपका Voter Id Card Download नही हो पा रहा है तो इसका मतला है की आपका Voter Id Card आधार और मोबाइल से लिंक नही है 
    आधार कार्ड और मोबाइल नंबर Voter Id Card से कैसे लिंक करना है Free Hindi Read पर जा के पढ़ सकते है |

    1 Step
    Voter Id Card Download करने के लिए सबसे पहले User Registration करना होता जिसके बारे में मैंने पहले ही बता रखा है यहाँ पर Click कर के पढ़ सकते है |
    इसके बाद आपको इस https://www.nvsp.in पर जाना है और Login पर Click कर के Mobile Number, Password और Captcha डाल के Login कर लेना है |

    Free Hindi Read

    2 Step
    अब Voter Id Card Download करने के लिए e-EPIC का Option दिखेगा उस पर Click करें एक Next Page खुलेगा जिसमे EPIC नंबर और State पुट कर के Search के Option पर Click करें |
    Voter id card download

    3 Step
    Search करने के बाद >> Send OTP पर Click कर के OTP Verify कर देना है उसके बाद आपको >> Download e-Epic का Option दिखेगा उस पर Click कर के Voter Id Card Download कर लेना है |

    Voter id card download

     
    4 Step
    आपका Voter Id Card PDF में Download हो जायेगा जो की इस प्रकार है Image में देख सकते है 
    Voter id card download

    दोस्तों आपलोग कमेंट कर के जरूर बताना की आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हुआ की नही हुआ अगर नही होता है तो इसका मतला है की आपका वोटर कार्ड आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक नही है Voter Id Card Aadhar Card और Mobile Number से कैसे लिंक करना है Free Hindi Read पर जा के आर्टिकल पढ़ सकते है |

    धन्यबाद......